आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याणार्थ सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जागरूक करने के दृष्टिगत 24 मई को ग्राम पंचायत डीनक में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा । यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर ने देते हुए बताया कि जागरूकता शिविर की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी करेगी ।
यह भी पढ़े:- नरेश चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर किया शोक व्यक्त
उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर में शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, श्रम एवं रोजगार, महिला एवं बाल विकास, उद्योग विभाग द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाएं तथा अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्येक वर्ग से जागरूकता शिविर में भाग लेने का आहवान किया है ।