गेयटी थियेटर में स्थित ललित कला आर्ट गैलरी में नियमित रुप से स्तरीय कार्यक्रम किए जाऐंगें -कवंर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला। न्यू दिल्ली से ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो० वी० नागदास, उपाध्यक्ष  नन्दलाल ठाकुर और कार्यकारी बोर्ड सदस्य  सुमन मजूमदार,  सी० एस० कृष्णा सेठी ने शिमला का प्रवास किया तथा उन्होंने गेयटी ड्रामेटीक सोसाईटी दी गॉल शिमला के गेयटी परिसर में स्थित चल रही ललित कला आर्ट गैलरी तथा ग गार्डन में स्थित लेखक गृह का भी दौरा किया व भाषा एवं संस्कृति के निदेशक डॉ० पंकज ललित भी उपस्थित रहे प्रवास के दौरान ललित कला अकादमी व भाषा एवं संस्कृति विभाग एवं गेयटी ड्रामेटिक सोसाईटी शिमला तथा ललित कला के आपसी मुद्दों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

 

इसके पश्चात ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो० वी० नागदास व उनके दल के सदस्यों ने निदेशक, डॉ० पंकज ललित, भाषा एवं संस्कृति विभाग के साथ सचिव, भाषा एवं संस्कृति हि० प्र० सरकार व मुख्य सचिव हि० प्र० सरकार से भी भेंट की। मुख्य सचिव हि० प्र० सरकार ने सुझाव दिया की ललित कला अकादमी द्वारा चलाई जा रही आर्ट गैलरी में होने वाली गतिविधियों को बार्षिक कैलेण्डर बनाया जाए और गतिविधियों को बड़े स्तर पर बढ़ावा दिया जाए। ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो० वी० नागदास ने आश्वासन दिया कि गेयटी परिसर में चल रही ललित कला आर्ट गैलरी तथा क्रंग गार्डन में स्थित लेखक गृह के लम्बित मामलों को शीघ्र ही हल करेंगे तथा गेयटी थियेटर में स्थित ललित कला आर्ट गैलरी में नियमित रुप से स्तरीय कार्यक्रम किए जाऐंगें और जल्द ही इस पर आगामी कार्यवाही की