मौसम अलर्ट: कुल्लू और लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर 

27 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में खराब रहेगा मौसम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू और लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। कांगड़ा, शिमला और मंडी के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 मई तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। प्रदेश में बदले मौसम के मिजाज से बीते दो दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है।

यह भी पढ़े:- पानी की किल्लत से आज भी जूझ रहा महौण गांव, लोग चले गए गांव छोड़कर,पढ़िए पूरा मामला 

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने से भूस्खलन, खड़ी फसलों, फलों के पौधों और नई पौध को नुकसान हो सकता है। हवा की गति में भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार होने का पूर्वानुमान है। संबंधित विभागों की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने से हिमाचल प्रदेश में सेब बागवानी को भी नुकसान हो सकता है।