आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हर वर्ष 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य जैव विविधता के मुद्दों के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करना है l पृथ्वी पर मौजूद विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म जीवों ,पौधों ,जानवरों और मनुष्य सभी जैव विविधता में शामिल है l राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय वशिष्ट ने बताया कि वर्ष 2023 के थीम फ्रॉम एग्रीमेंट टू एक्शन, बिल्डबैक बायोडायवर्सिटी अर्थात समझौते से कार्यवाही तक जैव विविधता का निर्माण करें ,प्रतिबद्धता से परे जाकर जैव विविधता को पुनर्जीवित करने और सुरक्षित करने के उद्देश्य से ठोस कार्यों में बदलने की आवश्यकता दर्शाता है l
इस दिवस के उपलक्ष्य पर 22 मई से 3 जून 2023 तक विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों का जनसाधारण में जैव विविधता के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी ताकि यहां से हुए जागरूक विद्यार्थी घर-घर व अपने क्षेत्र में भी जनसाधारण को जागरूक कर सकें , इसके तहत विद्यालय में विभिन्न सदनों के द्वारा भाषण प्रतियोगिताएं, चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी वशिष्ठ ने जानकारी दी कि अध्यापको द्वारा विधार्थियो को अपने आसपास विभिन्न प्रजाति के पौधों व पक्षियों का सर्वेक्षण भी करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों में जैव विविधता के प्रति रुचि पैदा हो l विजयी प्रतिभागियों को पर्यावरण दिवस पर सम्मानित किया जाएगा