राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटखाई (छात्र) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

आदर्श हिमाचल ब्रयूरो

Ads

 

शिमला (कोटखाई) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटखाई (छात्र) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया hu गया जिसमें विद्यार्थियों ने योग के आठ अंगों के विषय में जाना और योग के अनेक आसन तथा प्राणायाम किये ।योग सत्र का संचालन राजेश शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे और छात्रों के साथ योग के विभिन्न आसन भी किये। प्रधानाचार्य अजय वशिष्ठ ने छात्रों को योग के महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने के बारे में तथा योगासन से होने वाले शारीरिक,मानसिक स्वास्थ्य लाभ की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

 

विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी तथा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी दिये गये। शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम विद्यांजली के तहत विद्यालय के ढांचे को मजबूत करने के लिए और नवाचार के लिए प्रधानाचार्य तथा शिमला के दो स्थायी निवासी इंद्रपाल तथा अनिल चंदेल जो कि वर्तमान में इंलैंड में अपना कारोबार कर रहे हैं तीन सदस्यों ने मिलकर अपनी निजी राशि से विद्यालय के लिए एक कम्प्यूटर भी प्रदान किया गया।