आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग की छठी कक्षा की छात्रा प्रज्ञा पांडेय ने नवोदय विद्यालय समिति की चयन परीक्षा उतीर्ण करके अपने माता पिता, गुरूजनों तथा स्कूल का नाम रोशन किया है । प्रज्ञा के पिता नरायण दत पांडेय बलग के समीप भाठों रैल के निवासी है और एक प्रगतिशील किसान है ।
यह भी पढ़े:- कृषि, बागवानी क्षेत्र की क्षमताओं के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण आर्थिकी में आएगा बदलाव
प्रज्ञा ने पांचवी कक्षा स्थानीयं महेश्वर पब्लिक स्कूल बलग से उतीर्ण की है । बीते कुछ माह पहले नवोदय विद्यालय समिति द्वारा छठी कक्षा के लिए ली गई चयन परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें प्रज्ञा का चयन नवोदय विद्यालय ठियोग के लिए हुआ है ।