अंब: बस कंडक्टर को युवती के साथ छेड़खानी करनी पड़ी भारी, मामला पहुंचा थाने 

0
5
फाइल फोटो
फाइल फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

ऊना। बस कंडक्टर का  युवती से छेड़खानी करना भारी पड़ गया। मामला दरअसल अंब थाने में आया है जहां जालंधर-ज्वालाजी रूट पर आ रही बस में सवार युवती के फोन पर परिजन भी मुबारिकपुर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों ने कंडक्टर के प्रति सख्त रुख अपनाया। छात्रा युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने जालंधर से मुबारिकपुर की टिकट ली तो बस कंडक्टर ने उसके साथ छेड़खानी की। रास्ते में तीन बार टिकट लेने के बारे में पूछने के बहाने छेड़खानी करता रहा।

 

यह भी पढ़े:- हिमाचल का एक ऐसा स्कूल जहां स्थानीय बोली में करवाई जाती है प्रार्थना सभा ….

 

 

जब इस बात को लेकर छात्रा ने विरोध किया तो बस कंडक्टर बदतमीजी पर उतर आया। इसी बात को लेकर मुबारिकपुर चौक में जाम लग गया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया की दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया है। किसी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।