आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस नशे को जड़ से खत्म करने के लिए “प्रधाव” मुहिम चला रही है। जिसमे स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को जागरूक करने के साथ ही कई अन्य माध्यमों से नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 हजार छात्रों में से चयनित टॉप 10 छात्रों ने गेयटी थिएटर में वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में लेडी गवर्नर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इस दौरान कार्यवाहक डीजीपी सतवंत अटवाल ने बताया कि प्रधाव मुहिम के द्वारा पुलिस प्रदेश से ड्रग्स को पूरी तरह जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए काम किया जा रहा है। दस हजार छात्रों में से चयनित 10 छात्रों नशे को लेकर विचार रख रहे हैं। पुलिस विभाग इस अभियान को ग्रामीण स्तर तक ले जाएगी। जनता की सहभागिता के बिना इसमें सफलता नही मिल सकती है।