दुखद: चंबा में चलती कार में लगी आग, BSF जवान जला जिंदा, मौत

सुनसान जगह पर पेश आया हादसा, जवान के कुछ ही अवशेष बचे थे शेष

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला/चंबा। एक दुखद हादसे में बीएसएफ जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हदसा चंबा-जोत मार्ग पर पेश आया। जानकारी के अनुसार एक चलती कार में आग लगने के कारण एक बीएसएफ जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। हादसा बुधवार देर रात का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के 2795 डाकघरों में महिलाएं खोल सकेंगी महिला सम्मान बचत खाता, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग करेगा जागरूक

चलती कार में अचानक आग भड़कने से बीएसएफ के एक जवान की जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा बुधवार देर रात हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर हुआ। सुनसान जगह होने की वजह से किसी को भी हादसे का पता नहीं चला। मृतक जवान के कुछ अवशेष ही बचे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद अवशेष परिजनों को सौंप दिए हैं। मृतक अमित राणा (33) पुत्र रघुवीर सिंह कांगड़ा के नूरपुर के गेंही लगोड़ के रहने वाले थे। अमित बुधवार देर रात को नूरपुर से कार में सवार होकर चंबा की तरफ जा रहे थे। देर रात को जब वह जोत के पास पहुंचे तो कार में अचानक आग भड़क गई।

 

ये भी पढ़ें: इंतजार: प्रदेश में टीजीटी से हैडमास्टर प्रमोशन के लिए 23 हजार शिक्षक लाइन में, पद मात्र 923

 

हादसे का पता उस समय लगा, जब सुल्तानपुर का एक चालक पिकअप गाड़ी लेकर वाया जोत होकर वहां पहुंचा। उसने हादसे की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार के ईंजन में भड़की आग को माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं। मृतक के बचे हुए अवशेषों का गुरुवार को चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। अवशेषों को परिजनों को सौंप दिया गया है।