इस बार इतनी आसानी से नहीं होंगे श्रीखंड महादेव के दर्शन, भक्तों को चलना होगा पांच किलोमीटर तक बर्फ में

0
7
श्रीखंड महादेव
श्रीखंड महादेव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। दुनिया की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा इस बार और भी कठिन होने वाली है। भक्तों को पांच किलोमीटर तक बर्फ में चलना होगा। इससे पहले एक से दो किलोमीटर तक ही बर्फ रहती थी। बताया जा रहा है कि इस साल जून के पहले हफ्ते तक श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरते रहे। ऐसे में महादेव की यात्रा और भी मुश्किल हो सकती है।

इसका खुलासा पिछले सप्ताह सिहंगाड़ से श्रीखंड महादेव जाने वाले रास्ते का निरीक्षण करने गई श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की टीम ने किया है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों का दावा है कि सात जुलाई से शुरू होने वाली श्रीखंड यात्रा तक पार्वती बाग से श्रीखंड महादेव तक जो बर्फीला रास्ता है, उसे पैदल चलने योग्य तैयार किया जाएगा।

श्रद्धालुओं के लिए कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से जगह-जगह लंगर की भी व्यवस्था की जा रही है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य बीएस ठाकुर ने कहा कि पूरे रास्ते की मरम्मत की जा रही है। साथ ही बर्फ से ढके रास्ते को भी पैदल चलने योग्य बनाया जा रहा है। यात्रा शुरू होने तक यह काम पूरा हो जाएगा।

इस बार श्रीखंड महादेव की यात्रा पांच दिन पहले सात जुलाई से शुरू होंगी और 20 जुलाई तक चलेंगी। 2022 में यह यात्रा 11 जुलाई और इससे पहले 15 और 16 जुलाई से आरंभ होती थी। बरसात के मौसम को देखते हुए यात्रा को पांच दिन पहले करवाने का निर्णय लिया है।