हिमाचल-उत्तराखंड में मछली पकड़ने का अनोखा मेला, सांस्कृतिक धरोहर है यहां ‘मौण’ परंपरा

हिमाचल-उत्तराखंड में मछली पकड़ने का अनोखा मेला
हिमाचल-उत्तराखंड में मछली पकड़ने का अनोखा मेला
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्तराखंड पहाड़ी राज्य कई सांस्कृतिक विरासत को संजोय हुए हैं। उत्तराखंड का जौनसार, जौनपुर क्षेत्र अपनी अनोखी सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता है। इसमें मछली पकड़ने का “मौण” मेला  प्रमुख है। यह मेला पूरे देश में कहीं भी नहीं होता है, लेकिन टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड की अगलाड़ नदी में मौण मेला आयोजित होता है। हालांकि, जौनसार बाबर व हिमाचल का गिरिपार का कुछ क्षेत्र भी इस मेले को कई दशकों तक मनाते रहे हैं। लेकिन अब यहां यह परंपरा लुप्त हो चली हैं।
Ads