आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के शहरी विधायक Harish Janartha अपने पैतृक गांव से देवता महाराज जी के कार्यक्रम से निपटने के बाद शिमला पहुंच कर राजधानी शिमला में जो भारी बारिश के दौरान कुदरती आपदा आई, उसका जायजा लेने तुरंत संजौली वार्ड चलोंठी पहुंचे । विधायक ने संजौली इंजन घर के पार्षद Ankush Verma और नगर निगम के J.E. व कांग्रेस पार्टी के नेता Ballu Thakur और अन्य सभी स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर वहां पर हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत इस नुकसान की भरपाई करने का आदेश दिया है।
विधायक Harish Janartha ने शिमला शहर वासियों को संदेश देते हुए कहा है कि भारी वर्षा के दौरान यदि बहुत जरूरी हो तो ही घरों से बाहर निकले। उन्होंने कहा कि शिमला शहर की समस्या को वे समझते हैं और जो भी नुकसान हुआ है उसकी जल्द से जल्द से जल्द भरपाई की जाएगी।