मौसम अपडेट: आज से पांच दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

अब तक भारी बारिश से 4636 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति हो चुकी है तबाह 

0
7
मौसम अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)
मौसम अलर्ट (सांकेतिक तस्वीर)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। मौसम विभाग ने आज से पांच दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मैदानी व मध्य पर्वतीय जिलों के कुछ भागों में 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है। राज्य के कई भागों में 23 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। प्रदेश की राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी आज मौसम खराब बना हुआ है। सोमवार रात को मंडी के कटौला में 64.3, चंबा 61 और नाहन में  59.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री पैदल पहुंचे ओक ओवर से सचिवालय तक, स्कूल जा रही छात्राओं से भी की बातचीत

 

अबतक प्रदेश में हुई भारी बारिश से जगह – जगह भूस्खलन हो रहे है जिसके चलते राज्य में सैकड़ों सड़कें, जलापूर्ति योजनाएं व बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार प्रदेश में भारी बारिश से 4636 करोड़ रुपये की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है।  सबसे ज्यादा शिमला जिले में 244 व कुल्लू में 136सड़कें ठप हैं। राज्य में 1,115 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। वहीं, 543 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। कुल्लू में 529, मंडी 224 व  सिरमौर में 121 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।