आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। ‘हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालयों में लिंग संवेदीकरण के लिए और महिलाओं के यौन उत्पीडऩ की रोकथाम, निषेध एवं निवारण विनियम-2013’ के प्रावधानों के अनुसार जिला हमीरपुर की न्यायालयों के लिए भी जीएसआईसीसी का पुनर्गठन किया गया है।
यह भी पढ़े:- एसजेवीएन ने किया हिमाचल में अपने दो जलविद्युत स्टेशनों से विद्युत उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित
इस संबंध में हमीरपुर के जिला एवं सत्र न्यायधीश विकास भारद्वाज की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सिविल जज अनुलेखा तंवर को इस समिति यानि जीएसआईसीसी का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति में अधिवक्ता जेसी शर्मा, अधिवक्ता किशोर शर्मा, अधिवक्ता निशा वर्मा, अधिवक्ता वीरता वर्मा और स्वयंसेवी संस्था की सदस्य सुशीला शर्मा सहित कुल पांच सदस्य शामिल किए गए हैं। जिला न्यायिक परिसर में अधीक्षक ग्रेड-2 के रूप में कार्यरत सुषमा कुमारी इस समिति की सदस्य सचिव होंगी।