गुजरात करेगा हिमाचल के लिए सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई 

0
7
गुजरात करेगा बाथू मदर स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाई
गुजरात करेगा बाथू मदर स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला। हिमाचल के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है जिसमे गुजरात  सीधे हिमाचल को सीएनजी और पीएनजी की सप्लाई देगा। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के बाथू में बने मदर स्टेशन का कनेक्शन गुजरात से मिलने वाली सप्लाई के साथ जुड़ेगा। बाथू मदर स्टेशन आगामी 15 अगस्त से शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

यह भी पढ़े:-राशिफल: सिंह और मेष राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा तनाव भरा

 

गुजरात को यह सप्लाई विदेश से मिलती है और ऊना जिले के हरोली उपमंडल में बाथू गांव में बना मदर स्टेशन पंजाब के मेहंदावल एसबी से जुड़ेगा। यहां से बाथू मदर स्टेशन को टैप कनेक्शन मिलेगा और इस तरह बाथू मदर स्टेशन की कनेक्टिविटी सीधे गुजरात के साथ हो जाएगी। यहां से रोजाना बाथू स्थित मदर स्टेशन को रोजाना 80 हजार यूनिट सप्लाई होगी। इस मदर स्टेशन के जरिये आगे हिमाचल के अन्य जिलों तक सीएनजी और पीएनजी उपलब्ध होगी।