घायलों का कुशलक्षेम जानने आईजीएमसी पहुंचे संजय अवस्थी, 10-10 हजार रुपए फौरी राहत देने के दिए निर्देश 

मुख्य संसदीय सचिव ने शिमला मिडिल बाजार हादसे के घायलों का जाना कुशलक्षेम
मुख्य संसदीय सचिव ने शिमला मिडिल बाजार हादसे के घायलों का जाना कुशलक्षेम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संजय अवस्थी ने शिमला मिडिल बाजार में हुए धमाके से घायलों का इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जाकर कुशलक्षेम जाना। संजय अवस्थी ने इस दौरान अस्पताल में सभी घायलों का हाल चाल पूछा तथा धमाके से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की।

 

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने किया ‘राग प्रकाश’ पुस्तक का विमोचन, विद्यार्थियों एवं संगीत प्रेमियों के लिए होगी यह पुस्तक उपयोगी साबित 

 

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का निशुल्क चिकित्सा उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धमाके में हुए घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी ताकि उनका बेहतर उपचार सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला प्रशासन को घायल हुए लोगों को तुरंत फौरी राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए।

 

 

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को गंभीर रूप से घायल हुए राकेश एवं रमेश को 10-10 हजार रुपए एवं अन्य घायलों को 5-5 हजार रुपए फौरी राहत देने के निर्देश दिए जा चुके हैं।मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़ी है।