आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपना कहर बरपाया हुआ है । बीते शुक्रवार रात से ही बारिश का दौर जारी है। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के लैला खड्ड में बदल फटने से अफरा तफरी मच गई । बादल फटने से ढाबे सहित एक मकान बाढ़ में बह गया। फ्लैश फ्लड के बाद एक ही परिवार के तीन लोग इसमें लापता है। अभी इनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
यह भी पढ़े:- भाई ने की बहन की बेरहमी से हत्या! सिर ही कर दिया धड़ से अलग, कटा सिर लेकर सड़क पर घूमता रहा आरोपी
बताया जा रहा है कि जगोटी निवासी रोशन लाल उनकी पत्नी भागा देबी लैला में ढाबा चलाते थे। बीती रात उनका पोता कार्तिक भी उनके साथ में था। रात में लैला खड्ड में आए फ्लैश फ्लड में ढाबा और उसके साथ उनका कमरा भी बह गया। पुलिस व स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है।