आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। जन शिक्षा एवं सूचना प्रभाग तथा चिकित्सा विभाग किन्नौर के संयुक्त तत्वाधान में जिला के हिमालयन पब्लिक स्कूल रिकांग पिओ में विश्व हेपेटाईटस दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हेमलता ने उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए बताया कि हेपेटाईटस बी विश्व की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है तथा यह एक गंभीर जिगर संक्रमण है। यह वाईरस सीधा जिगर की कोशिकाओं पर हमला करता है जिसके कारण जिगर विफल हो जाता है तथा जिगर कैंसर होने का खतरा रहता है।
उन्होंने बताया कि हेपेटाईटस बी संक्रमित खून और शरीर के तरल पदार्थ के माध्यम से संचारित होता है, प्रत्यक्ष रक्त से रक्त का संपर्क होने पर, असुरक्षित यौन संबंध से या अवैध नशीली दवाओं के प्रयोग से हेपेटाईटस बी बीमारी होती है। इसके अलावा गर्भवती महिला से उसके नवजात शिशु को जन्म से पहले या जन्म के बाद इस बीमारी के होने का खतरा रहता है।
यह भी पढ़े:- केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने “मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष” में दान किए 53,830 रूपये
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महक ने प्रथम स्थान, चित्रकला प्रतियोगिता में मानसी तथा नारा-लेखन प्रतियोगिता में सोमिल ने प्रथम स्थान हासिल किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।