संजौली कॉलेज में पूर्व छात्र संघ की बैठक में विधायक कुलदीप राठौर पहुंचे

संजौली कॉलेज में पूर्व छात्र संघ की बैठक, विधायक कुलदीप राठौर पहुंचे

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

 

शिमला। सेंटर ऑफ एक्सिलेंस कॉलेज संजौली में शनिवार को पूर्व छात्र संघ (ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर विशेष तौर पर पहुंचे। राठौर इस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। बैठक में प्रो. पीके अहलुवालिया, उपाध्यक्ष सुशांत कपरेट, अतिरिक्त महाधिवक्ता यशपाल धौल्टा, कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. दिनेश महाजन सहित अन्य पदाधिकारी व पूर्व में छात्र मौजूद रहें। बैठक में कई मसलों पर विस्तृत चर्चा की गई। कॉलेज प्रधानाचार्य ने बैठक में संघ के सभी सदस्यों को बताया कि जल्द ही कॉलेज में नैक की टीम निरीक्षण करने के लिए आएगी।

 

 

इस बार पूरा प्रयास रहेगा कि कॉलेज को ए ग्रेड मिले। इसके लिए की जा रही तैयारियों से भी उन्होंने अवगत करवाया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐसे छात्र जिन की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है उनकी पढ़ाई लिखाई का पूरा जिम्मा संघ उठाएगा। संघ के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि ऐसे छात्रों की फीस का वहन करेगी।

 

 

उपाध्यक्ष सुशांत कपरेट ने कहा कि बैठक में कॉलेज में नए भवन के निर्माण करना, नया आर्टस ब्लॉक का निर्माण करना व ब्वायज होस्टल का निर्माण करना। कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।