इनर व्हील क्लब सोलन मिड टाउन ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Inner Wheel Club Solan Mid Town organizes free health checkup camp

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
सोलन । पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इनर व्हील क्लब सोलन मिड  टाउन द्वारा आज ग्राम पंचायत रबोन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चेकअप करवाने आए लोगों के निशुल्क टेस्ट भी किए गए। वही महिलाओं के लिए विशेष रूप से स्तन पान सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं को डॉक्टरों द्वारा स्तनपान के लाभ तथा आवश्यक डाइट के बारे मे जानकारी दी गई।
डॉक्टरों ने महिलाओं को स्तनपान के दौरान अपने खान पान तथा जरूरी न्यूट्रिशन के बारे में भी बताया। क्लब की एडिटर नीलम ठाकुर ने बताया कि कैंप में विशेष करके महिलाओं के लिए महिलाओं से संबंधित रोगों के बारे में विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा उन्हें जानकारी  दी गई ।क्लब की प्रधान उषा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रबोन में इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
Inner Wheel Club Solan Mid Town organizes free health checkup camp
 जिसमें 50 के करीब लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई वहीं महिलाओं को इस में विशेष रूप से आए महिला विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ब्रेस्टफीडिंग ,माहवारी संबंधी  समस्या  व हाइजीन के बारे में अवगत करवाया गया उन्होंने कहा कि इस कैंप में विशेष रूप से शुगर, बीपी और एचबी की भी जांच की गई उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भी क्लब द्वारा इसी तरह के कैंप समाज सेवा के लिए लगाए जाएंगे
Ads