जाहू में विद्यार्थियों को दी विभिन्न कानूनों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी

0
4
जाहू में विद्यार्थियों को दी विभिन्न कानूनों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी
जाहू में विद्यार्थियों को दी विभिन्न कानूनों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

हमीरपुर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल जाहू में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव अनीश कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा चलाई जा रही मुफ्त कानूनी सहायता योजना और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

यह भी पढ़े:- राज्यपाल ने किया  विशेष क्षमता वाले बच्चों के संस्थान ढली का दौरा, इन बच्चों के साथ मनाएंगे दीवाली 

 

जाहू में विद्यार्थियों को दी विभिन्न कानूनों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी
जाहू में विद्यार्थियों को दी विभिन्न कानूनों, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी

अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह और अन्य वक्ताओं ने भी विद्यार्थियों को मोटर वाहन अधिनियम और अन्य महत्वपूर्ण अधिनियमों के अलावा मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों तथा नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। इस जागरुकता कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी भाग लिया।