RTO के समीप खड़ी कार से टकराया ट्रक, मकान के लेंटर पर जा गिरा 

हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित लेंटर पर घूम रही लड़की घायल, आईजीएमसी में चल रहा उपचार 

0
5
RTO के समीप खड़ी कार से टकराया ट्रक, मकान के लेंटर पर जा गिरा 
RTO के समीप खड़ी कार से टकराया ट्रक, मकान के लेंटर पर जा गिरा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला। राजधानी शिमला में बीती शाम करीब 5 बजे RTO दफ्तर के समीप एक ट्रक पहले सड़क किनारे खड़ी कार से टकराया। बाद में पहाड़ी से नीचे मकान के लेंटर पर गिर गया। इस हादसे में चालक सहित दो लोगों को चोटें आई है। घायलों को IGMC अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रक पहाड़ी से नीचे पलटने के बाद लेंटर पर टहल रही लड़की को भी गाड़ी के शीशे से हल्की चोट आई है।

 

यह भी पढ़े:- कुल्लू में हुई भारतीय मानव अधिकार संगठन की मीटिंग, आम आदमी को किया गया जागरूक  

 

RTO के समीप खड़ी कार से टकराया ट्रक, मकान के लेंटर पर जा गिरा 
RTO के समीप खड़ी कार से टकराया ट्रक, मकान के लेंटर पर जा गिरा

जानकारी के मुताबिक, पोस्टल डिपार्टमेंट का ट्रक डाक लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रक कार से टकरा गया गया। ट्रक में चालक के साथ डाक विभाग का अधिकारी भी सवार था। ट्रक पलटते ही अधिकारी गाड़ी से बाहर छिटक गया। ड्राइवर को ज्यादा चोटें बताई जा रही है।  पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।