आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू। भुंतर में आयोजित हुई अंदर-19 खण्ड स्तरीय बॉयज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीज ने अव्वल प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट और अनुशासन में प्रथम स्थान हासिल किया है। जिला भर से 35 स्कूलों के 576 छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे हुए थे, जिसमे पीज स्कूल के 19 बच्चों ने भाग लिया था ।
यह भी पढ़े:- ‘नेचुरल प्रोड्यूस ऑन व्हील्स’ पहल का हुआ शुभारंभ, हर शुक्रवार उपभोक्ताओं को मिलेगा प्राकृतिक खेती का उत्पाद
पीज स्कूल के शारीरिक शिक्षक असीम राणा ने बताया कि भुंतर में आयोजित खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में पीज स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पीज स्कुल के प्रधानाचार्य सतपाल , स्कूल के सभी अध्यापक वर्ग और स्कुल प्रबंधन समिति का भरपूर सहयोग रहा और सभी ने बच्चों को जीत की बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।