खंड विकास अधिकारियों को बनाया गया पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी, निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की करेंगे सुनवाई

आदर्श हिमाचल लोगो
आदर्श हिमाचल लोगो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने पंचायती राज संस्थाओं की जिन पंचायतों में 15 सितंबर, 2023  तक किसी कारण से आकस्मिक रिक्तिया हुई हैं के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूचियोें का विशेष पुनर्निरीक्षण के लिए खंड विकास अधिकारियों को पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है। इस संबंध में कार्यालय आदेश जारी करते हुए उन्होंने बताया कि पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी बनाए गए विकास खण्ड अधिकारी रिक्त  हुए पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में विशेष पुनर्निरीक्षण करवाने हेतू निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की सुनवाई करेंगे।

 

यह भी पढ़े:-महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट में मंजूरी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बिल को बताया ऐतिहासिक पहल, PM का किया धन्यवाद

 

उपायुक्त ने बताया कि 15 सितम्बर, 2023 तक जिला में विकास खंड बालीचौकी की ग्राम पंचायत पाली और घाट, सदर की ग्राम पंचायत टिहरी, बीर और सदयाणा, धर्मपुर की कोट, सराज की सुनाह लम्बाथाच, थुनाग और छतरी, धनोटु की ग्राम पंचायत शाली, स्यांजी-कोठी और डुगराईं, करसोग की चौरीधार और लोअर करसोग, दं्रग की बरोट, बल्ह की रिगड़ और सिध्याणाी, गोपालपुर की बाग, थौना और समैला, सुन्दरनगर की जाम्बला और गोहर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बासा में रिक्तियां हुई हैं।
उन्होेंने बताया कि विकास खंड चुराग, निहरी और चौंतड़ा की ग्राम पंचायतों में कोई रिक्ति नहीं है।