पंचायत समिति टूटू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नाम व पता सर्वसाधारण के लिए किया अधिसूचित

डीसी शिमला
डीसी शिमला
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), शिमला, आदित्य नेगी ने जिला शिमला की पंचायत समिति टूटू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नाम और पता सर्वसाधारण की जानकारी हेतु अधिसूचित किया है।  अधिसूचना के अनुसार नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नाम सरोज शर्मा, पत्नी युवराज है और वह ग्राम व डाकघर पाहल, उप तहसील धामी, जिला शिमला 171007 की रहने वाली हैं।
उल्लेखनीय है कि पंचायत समिति टूटू के अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के कारण रिक्त हुए पद को भरने हेतु दिनांक 18 सितम्बर 2023 को उप-चुनाव संपन्न हुए हैं। निर्वाचित हुए अध्यक्ष का परिणाम पीठासीन अधिकारी से हिमाचल प्रदेश पंचायती राज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 85 व 86 के प्रावधानुसार प्रारूप-42 पर प्रकाशित किया जा चुका है।
Ads