आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। धर्मशाला में वनडे ब्लर्ड क्रिकेट मैचों में आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस जवानों को जिम्मेदारियां सौंपना शुरु कर दी हैं कांगड़ा जिला के एएसपी हितेश लखनपाल द्वारा कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला तक तैनात हाने वाले तकरीबन 150 पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरतने का आदेश जारी कर दिया गया है।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि स्टेडियम के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया जाएगा तथा किसी भी व्यक्ति का स्टेडियम में जाने से पहले उसकी पूर्ण रुप से जांच की जाएगी । उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्तों को भी स्टेडियम में जांच करने के आदेश जारी किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उन होटलों के बाहर भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा जहां क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी रुकने वाले हैं।
यह भी पढ़े:- 05 से 25 अक्तूबर, तक होगी 17वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में कांस्टेबल पदों पर भर्ती
उन्होंने कहा कि इन होटलों के आसपास किसी भी व्यक्ति को आने नही दिया जाएगा व होटल से लेकर स्टेडियम तक आने जाने के दौरान भी खिलाड़ियों की सुरक्षा कड़ी रहेंगी एएसपी ने बताया कि कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला तक खिलाड़ियों को सुरक्षा के साथ लाया जाएगा। इस दौरान यातायात व्यवस्था भी सुचारु रुप से चलती रहे तथा खिलाड़ी भी किसी परेशानी के बिना धर्मशाला पहुंच जाए इस पर पुलिस का विशेष फोक्स रहेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर सड़क के किनारे वाहनों को पार्क करते हुए पाया गया तो उन्हे सीज कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि स्टेडियम के भीरत व बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एचपीसी के पदाधिकारियों से बैठक कर इसे भी अंमित रुप दे दिया जाएगा स्टेडियम में जांच-पड़ताल के बाद ही एंट्री हो रही है । उन्होंने कहा कि अभी तक कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला आने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवानों को निर्देश दिए गए हैं।