आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू । उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के उपाध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव 24 अक्तूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक धूमधाम से मनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बार कुल्लू दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए लालचंद प्रार्थी कला केंद्र के अतिरिक्त प्रदर्शनी मैदान में भी एक भव्य मंच तैयार किया जाएगा। जिसमे कलाकार दिन के समय अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि कुल्लू दशहरा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 10 अक्टूबर से 15 अक्तूबर 2023 तक कुल्लू स्थित देव सदन में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ऑडिशन लिए जायेंगे। जिनमे 10, 11 व 12 अक्तूबर को कुल्लू जिला के कलाकारों के लिए, 13 व 14 अक्तूबर को अन्य जिलों तथा 15 अक्तूबर को उक्त तिथियों में छूट गए कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे ताकि बेहतरीन तथा प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान किया जा सके साथ कार्यक्रम की गुणवत्ता भी बेहतर बनी रहे ।
यह भी पढ़े:-हिमाचल उत्सव की दूसरी संध्या: हिमाचल गायकों ने एक से बढ़कर एक हिंदी पहाड़ी नगमों से जीता दर्शकों का दिल
उन्होंने कहा कि ऑडिशन में सफल होने वाले कलाकार ही अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे पाएंगे।