आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय ऊना के अलावा बंगाणा तथा चौकी मन्यार में विशेष आयोजन किए जाएंगे। 11 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय चौकी मन्यार, 12 अक्टूबर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना तथा 13 अक्टूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा में मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम के तहत विशेष आयोजन किए जाएंगे। यह जानकारी एसी-टू-डीसी ऊना वरिंदर कुमार ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इन सभी आयोजनों में एनसीसी व एनएसएस के स्वयंसेवक, स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोग तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विशेष रूप से हिस्सा लेंगे। इन आयोजनों का समय सुबह दस बजे से साढ़े बारह बजे तक रहेगा। इन दौरान विभिन्न क्षेत्रों में क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत इक्ट्ठा की गई मिट्टी को एक कलश में एकत्रित किया जाएगा तथा लोगों को इस अभियान के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी।
नेहरू युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय ऊना में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में लगभग 600, बंगाणा में लगभग 400 तथा चौकी मन्यार में लगभग 300 लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम में देश की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले दो वीर जवानों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऊना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना से पुराना बस अड्डा-2 व वापस कॉलेज परिसर तक एक पैदल यात्रा भी निकल जाएगी। इसी प्रकार बंगाणा में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बंगाणा से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंगाणा तक भी एक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में नरेंद्र कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस), मुकेश सलारिया जिला समन्वयक (एन एस एस), सारिका शर्मा उप निरीक्षक के अलावा शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उप निदेशक एनवाई के डॉ लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से विशाल खंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन बीटन महाविद्यालय में किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, डाक विभाग के प्रतिनिधियों, एनएसएस स्वयंसेवियो तथा एनसीसी स्वयंसेवियों के साथ-साथ युवा संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवियों, युवा संस्थाओं के सदस्य, स्वयं सहायता समूहों और पूर्व एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम कुमार द्वारा मिट्टी से भरे कलश सौंप गए।
उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने सभी संस्थाओं एवं विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारियों का मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत कलश सौंपने पर धन्यवाद व्यक्त किया गया। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया कि वह बढ़-चढ़कर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आए तथा अपने-अपने क्षेत्र में मेहनत करें जिससे कि राष्ट्र मजबूत बन पाएगा। उन्होंने कहा कि माटी को नमन से ही होगा वीरों को असली नमन।इस कार्यक्रम में उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नटराज कला मंच घुमारवीं के कलाकारों द्वारा मेरी माटी मेरा देश पर केंद्रित मनमोहक एवं प्रेरणादायक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर युवा शक्ति को देशभक्ति के प्रति प्रेरित किया गया।