नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने हिमाचली कलाकारों के संग डाली गद्दी नाटी, मैच से पहले खिलाड़ियों ने की फूल मस्ती

वर्ल्ड कप का तीसरा मैच नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के के बीच 17 अक्टूबर को होगा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप का तीसरा मैच नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका की टीम के मध्य खेला जाना है जिसको लेकर स्पेशल विमान के द्वारा नीदरलैंड की टीम कांगड़ा हवाई अड्डा पर पहुंची जहां पर एचपीसीए के अधिकारियों द्वारा उनका हिमाचली पारंपरिक संस्कृति से स्वागत किया गया। उसके उपरांत इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक निजी होटल में पहुंचाया गया होटल में कुछ देर आराम करने के बाद नीदरलैंड के खिलाड़ियों ने होटल में हिमाचली संस्कृति से रूबरू होते हुए हिमाचल की प्रसिद्ध गद्दी नाटी पर स्थानीय हिमाचली कलाकारों द्वारा के साथ नाटी भी डाली वहीं खिलाड़ियों ने एचपीसीए के अधिकारियों से हिमाचली संस्कृति को लेकर जानकारी भी हासिल की।

 

यह भी पढ़े:- भाषा के कारण लंबे समय तक नजरअंदाज लोगों की अनसुनी कहानियों को उजागर करेगी शशांक मणि की यह पुस्तक

 

बता दें कि 17 अक्टूबर को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के मध्य तीसरा मैच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है ऐसे में अब नीदरलैंड के खिलाड़ी जब धर्मशाला पहुंचे हैं तो कुछ देर आराम करने के बाद उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती की। इस मस्ती के बाद अब जल्द ही नीदरलैंड के टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में भाग लेने वाले हैं।