आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल के राशन डिपो में उपभोक्ताओं को नामी कंपनियों के उत्पाद भी मिलेंगे। प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति निगम को गोदरेज, टाटा जैसी कंपनियों के साथ बात कर एमओयू साइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उपभोक्ताओं को हेयर ऑयल, देसी घी, शैंपू, साबुन, ब्लेड आदि सामान बाजार मूल्य की अपेक्षा सस्ते दाम पर उपलब्ध होगा।
गोदरेज कंपनी डिपुओं में शैंपू व साबुन, बजाज कंपनी इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद, ब्लेड और एक अन्य कंपनी सोयाबीन तेल, घी और अन्य सामान सप्लाई करती है। इनसे भी निगम अधिकारियों की बात हुई है। वहीं टाटा कंपनी मसाले और अन्य सामान बेचती है।
यह भी पढ़े:-सफलता की कहानी:मुश्ताक गुज्जर की ड्रैगन फ्रूट की खेती से बदली किस्मत, कमा रहे लाखों रूपये
उल्लेखनीय है कि अभी राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को सब्सिडी पर चार में से तीन दालें (मलका, माश, दाल चना और मूंग), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है। आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है। उल्लेखनीय है कि अभी निगम की ओर से डाबर कंपनी का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। टाटा की चाय भी उपभोक्ता डिपुओं से ले रहे हैं।