आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहडू। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहडू के अंतर्गत आने वाले गांव कांसाकोटि से संबंध रखने वाले ललित ठाकुर का चयन चीन में आयोजित होने वाले चौथे पैरा एशियाई खेलों में भारतीय टीम के साथ तकनीकि और कोचिंग स्टाफ के रूप में हुआ है । 22 से 28 अक्टूबर तक चलने वाले चीन के होंगझु शहर में इस चौथे पैरा एशियाई खेल में 22 खेलो के 4500 पैरा खिलाड़ी 45 देशों के भाग ले रहे हैं। जिसमे भारत से भी 309 सदस्यों ने 17 सपर्धा में भाग ले रहे हैं।
ललित ठाकुर अंतराष्ट्रीय पैरालिमिपिक कमिटी के पैरा एथेलेटिक्स में सर्टिफाइड कोच है और पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया के सर्टिफाइड लेवल एक टेक्निकल ऑफिशल है । इनके पास पैरा एथेलेटिक्स में लगभग 9साल का अनुभव भी है, जिसको देखते हुए पैरालंपिक कमिटी ऑफ इंडिया और भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने ललित ठाकुर का चयन एशिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ के लिए किया।