आदर्श हिमाचल ब्यूरो
देहरा। उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी द्वारा मेडिकल एड असेसमेंट कैंप का आयोजन 6 नवंबर को ज्वालामुखी के गीता भवन में प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक और 7 नवंबर को प्रातः 11 बजे से शाम 3 बजे तक को खुंडिया अस्पताल में किया जा रहा है , जिनमें पात्र दिव्यांगजन जिनकी पात्रता 40 प्रतिशत या इससे अधिक हो उन्हें किसी भी प्रकार का कृत्रिम अंग , जिनकी उनको आवश्यकता हो का आंकलन किया जाना है ।
यह भी पढ़े:- मुख्य संसदीय सचिव ने आपदा राहत कोष में किया 1.11 लाख रुपये का अंशदान
उपमंडल अधिकारी ज्वालाजी डॉक्टर संजीव शर्मा ने बताया कि एलिम्को ऑक्सिलरी प्रोडक्शन सेंटर चंडीगढ़ से विशेष टीम आंकलन के लिए आएगी। आंकलन के लिए पात्र व्यक्तियों को चिकित्सा प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र 22500 मासिक से अधिक ना हो , आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो को लाना आवश्यक है । इस आंकलन के बाद 3 दिसंबर 2023 को ज्वालामुखी के गीता भवन में प्रातः 11 बजे कृत्रिम अंगो का वितरण किया जाएगा।