राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर मैहतपुर में निकला भव्य पथ संचलन

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मैहतपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मैहतपुर नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अनुशासन एवं उत्साह के साथ भाग लिया और नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। यह पथ संचलन नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 6 स्थित महाराणा प्रताप पार्क से आरंभ होकर ट्रक यूनियन, मुख्य बाजार होते हुए एमसी पार्क में संपन्न हुआ। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कुटलैहड़ क्षेत्र के कुंवर शिवेंद्र पाल उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता दीपक शर्मा ने संघ के उद्देश्य, इतिहास एवं शताब्दी वर्ष की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला है।

इसी तरह पथ संचलन में बाल स्वयंसेवकों से लेकर वयोवृद्धों तक ने भाग लिय और विशेष आकर्षण का केंद्र रहे 86 वर्षीय राम गोपाल एवं सबसे कम उम्र के स्वयंसेवक रिहान प्रभाकर, जिनका उत्साह देख लोग अभिभूत हो उठे। जिसमे तीन किलोमीटर लंबे इस संचलन के दौरान घोष की धुन पर स्वयंसेवकों ने कदमताल करते हुए अनुशासन की मिसाल पेश की है। नगर कार्यवाह अंकुश ठाकुर एवं नगर संघचालक चंद्रशेखर ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया वहीं, स्वदेशी जागरण मंच के जिला पूर्णकालिक प्रशिक्षक सत्यदेव शर्मा ने भी महाराणा प्रताप पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

इस दौरान मुख्य अतिथि शिवेंद्र पाल कुटलैहड़ ने संघ की स्थापना, उद्देश्य एवं 100 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए समाज से ‘पंच परिवर्तन’ को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के परम वैभव हेतु सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली, स्वदेशी उत्पादों का उपयोग और नागरिक कर्तव्यों का पालन आवश्यक हैं। विजयदशमी उत्सव के साथ ही संघ का शताब्दी वर्ष आरंभ हो गया है, जिसके अंतर्गत वर्षभर विभिन्न जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इनमें वृहद गृह संपर्क अभियान एवं हिंदू सम्मेलन प्रमुख कार्यक्रम होंगे।