कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है. जहां एक 17 वर्षीय नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर चार लोगों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. मामला कांगड़ा के लंबागांव पुलिस थाने के तहत आलमपुर चौकी का है, जहां पीडिता ने चार लोगों के खिलाफ उसके साथ दुराचार करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीडिता के बयान दर्ज कर चारों आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है और पीडिता की मेडिकल जांच के लिए अग्रिम कारवाही की है.
युवती का आरोप है कि वह अपने रिश्तेदार के घर गई हुई थी उस दौरान उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. युवती ने आगे बताया कि घटना के दो दिन के बाद उसे फोन आया और कहा कि वह उनसे कांगड़ा मिलने आए और धमकी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करती है तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.
वीडियो वायरल होने के डर से युवती कांगड़ा पहुंची जहां पर दो अन्य अनजान युवक उसे ज्वालाजी ले गए और पीडिता को अपने कुकृत्य का शिकार बनाया. युवती जब घर लौटी तो उसने पुरे घटनाक्रम के बारे में अपने स्वजनों को बताया. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
डीएसपी बीडी भाटिया ने बताया युवती की शिकायत के आधार पर लंबागांव पुलिस ने आइसीपी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तप्तीश करने में जुटी है. जिस स्थान पर दुष्कर्म हुआ है वहां भी पुलिस जाएगी और आरोपितों को जल्द पकड़ा जाएगा.