कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में सुबह के दौरान एक नाबालिग नहाने के लिए खड्ड में गया था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. मामला नगरोटा बगवां में स्थित मूंदला पंचायत का है. जहां नाबालिग युवक अपने कुछ दोस्तों और दो चचेरे भाई के संग नहाने के लिए खड्ड में गया था.
जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने गया था. हादसे के दौरान युवक के साथ उसके दो चचेरे भाई भी वहां मौजूद थे. युवक की पहचान दीपक चौधरी पुत्र लेख राज निवासी मूंदला, सुनेहड़ बनेर के रूप में हुई है.
मौके पर मौजूद युवक के भाइयों और दोस्तों ने बताया कि अचानक दीपक को पेट में अचानक दर्द होने लगा जिसके बाद वह कुछ कदम चलते ही बेहोश हो गया. उसके भाइयों ने जिसकी सुचना उसके घरवालों को दी. जिसके बाद घरवाले उसे उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया.
युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह खुलासा हुआ है कि नाबालिग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है. यह पुष्टि रऌड नगरोटा बगवां ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से हुई है.