दीवान राजा
आनी। जिला में अभी तक कुल 395 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव हुए हैं। इनमें 284 स्वस्थ हो चुके हैं और 110 एक्टिव मामले हैं। पिछले कल पांच मामले जिला में आए हैं। जिला में कोरोना से हुरला की 75 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है जो पहले से ही हृदय रोग व अपघात से ग्रसित थी। देश-प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है और ऐसे में हमारा जिला भी अछूता नहीं है। जिला प्रशासन कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।जहां पर भी कोरोना पाॅजिटिव का मामला आ रहा है, तुरंत से उस क्षेत्र को कंटनेमेंट जोन घोषित कर सील किया जा रहा है ताकि संक्रमित व्यक्ति से दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके। पिछले तीन दिनों के दौरान लगभग 13 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में आने वाले कोविड-19 मामलों के बाद इन वार्डों को सील किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत मोहल, जरड़, भुट्टी काॅलोनी, बजौरा, शुरड़, शमशी, भुंतर, अरछण्डी, रौट, भूईन, नाथन, बैंची के अलावा नगर परिषद कुल्लू की बाला बेहड़, वार्ड नम्बर एक शामिल हैं।
सभी क्षेत्रों में लाउड स्पीकरों के माध्यम से भी लोगों को कंटेनमेंट जोन में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 टैस्ट के लिए कुल्लू में रैपिड एंटीजन टैस्ट सुविधा प्रदान की है जो आनी, निरमण्ड, बंजार, सैंज, जरी ब्लाॅक, कुल्लू अस्पताल, नगर अस्पताल में प्रदान की गई है। इस सुविधा के तहत अभी तक 481 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 22 पाॅजिटिव आए हैं। फरमेन्टा बायोटेक लिमिटिड कंपनी हालांकि मण्डी जिला में हैं, लेकिन इसमें काम करने वाले 49 व्यक्ति कुल्लू में रह रहे हैं जो पाॅजिटिव आए हैं। कुल्लू अस्पताल में ट्रू नाॅट मशीन स्थापित की गई है जहां आपात की स्थिति में कोरोना टैस्टिंग की जा रही है। अभी तक 61 लोगों के टैस्ट लिए गए हैं जिनमें एक पाॅजिटिव आया है।
कैच फैक्ट्री में कार्यरत सभी 176 अधिकारियों व कर्मचारियों के सैंपल लेकर टैस्टिंग करवाई गई है जिनमें 171 नेगेटिव आए जबकि पांच मामले पाॅजिटिव आए है। जिला में आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू, रायसन, टिक्क्र बाॅडी, दलाश तथा निरमण्ड नागरिक अस्पताल को कोविड केयर सैंटर बनाया गया है। इसके अलावा तेगू बेहड को डैजीगनेटिड कोविड स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है।
क्वारंटीन की अवधि को 14 दिन से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है।
पाॅजिटिव मामलों को होम आईसोलेशन में रखने के लिए पे्ररित किया जा रहा है। होम आईसोलेशन के लिए मकान में अलग से कमरा तथा वाॅश रूम होना अनिवार्य है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज की निगरानी की जाती है। लोगों से होम आईसोलेशन को प्रोत्साहित करने की अपील की जाती है। जिला में गत 10 सितम्बर से सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन श्रद्वालुओं को नियमों का पालन करना होगा। इन स्थलों में प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। दो गज की दूरी, माॅस्क का उपयोग तथा सैनेटाईजर का इस्तेमाल दर्शन करते समय जरूरी है। कुल्लू नगर परिषद में महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण 18 सितम्बर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा।