आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग। (मंडी)
करसोग से लगभग 25 किलोमीटर दूर पोखी क्षेत्र के गांव तेरज में ईंटो से भरा ट्रक सड़क से लगभग 40 मीटर नीचे लुढ़क गया है ।जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनको मामूली चोटें आई है। यह धटना बुधवार शाम 3.30 वजे के घटित हूई है। फिलहाल इस धटना में कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।