आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के बदहाल पर्यटन क्षेत्र की मांगो सरकार के समक्ष उठाने के लिए पर्यटन प्रकोष्ठ का गठन किया है| दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा आप के प्रदेश प्रभारी श्री रत्नेश गुप्ता ने की|
प्रकोष्ट के अध्यक्ष के तौर पर धमर्शाला निवासी श्री विकास धीमान की नियुक्ति की गयी है| इस मौके पर पार्टी के स्टेट आब्जर्वर सचिन रॉय और कोऑर्डिनेटर दिशांत कपिल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे|
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा की पर्यटन के लिए देश विदेश में विख्यात हिमाचल प्रदेश में इस क्षेत्र की बदहाली की बानगी का इससे ही पता चलता है की आज तक किसी भी पार्टी ने पर्यटन के लिए न ही कोई नीति बनाई न कोई प्रकोष्ट|
उन्होंने आगे कहा की कोरोना काल में सरकार की गलत नीतियों ने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो पर दोहरी मार की है| कोरोना काल के दौरान भी होटल मालिकों से बिजली पानी के नाम वसूली की गई| उनको बेंको ने भी को रियायत नहीं दी| रहत के नाम पर सिर्फ बड़ी बड़ी घोषणाएं की गई जो धरातल पर आज तक नहीं उतरी|
उन्होंने कहा की टैक्सी यूनियन और टूरिस्ट गाइड ने कैसे वो दिन काटे है वही जानते है|
प्रदेश प्रभारी ने ये विश्वास दिलाया की ‘आप’ का पर्यटन प्रकोष्ट इस क्षेत्र से जुड़े हर मुद्दे को मुखरता से उठाएगा|
इसी कड़ी में प्रदेश प्रभारी ने एलान किया की पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगो को राहत पैकेज, उनके बिजली पानी के बिलो की माफ़ी और भी कई मांगो को लेकर जल्द ही एक मेमोरैंडम सूबे के सभी जिलाधिकारियों को दिया जायेगा| मेमोरेंडम की सभी मांगो को 31 मार्च तक पूरा किया जाने बात कही जाएगी अगर ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी इस मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी|