आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में देश भर में बवाल के माहौल के बीच युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने सैकड़ों युवाओं के साथ जिला मुख्यालय नाहन में अग्निपथ योजना का जोरदार तरीके से विरोध किया।
आप कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपायुक्त कार्यालय तक शव यात्रा निकाली। दिल्ली गेट पार्किंग से झंडे, बैनर, तख्तियां लेकर कार्यकर्ता निकले और चौगान, नया बाजार, शहीद स्मारक से होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
उपायुक्त कार्यालय के गेट के बाहर पहुंचकर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया। इस मौके पर आप के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर ने अग्निपथ भर्ती योजना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने इस योजना को देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है।
उन्होंने राष्ट्रपति से मांग करते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से अग्निपथ योजना को रद्द कर पूर्व की भांति ही सेना में युवाओं की भर्ती की जाए। उल्लेखनीय है कि आप के प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी नाहन में ही मौजूद रहे। इस दौरान शहर में कई जगहों पर पुलिस के जवान भी खड़े थे। बावजूद इसके आप कार्यकर्ताओं ने आराम से शहर में प्रधानमंत्री की शव यात्रा निकाली और पुतला फूंका।