आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर । देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश से भयंकर नुकसान हुआ है। जिसमें हमारे अपनों को जान-माल की हानि हुई है। ‘आप’ हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदा राहत टीम ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। आम आदमी पार्टी द्वारा गठित टीम ने प्रभावितों को हर संभव मदद करने का प्रयास किया।
आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र को जल्द से जल्द पुनः बसाने के लिए 1 हजार करोड़ के विशेष राहत पैकेज की मांग की है।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि विशेष राहत पैकेज से स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं का जो भी नुकसान हुआ है उसको अतिशीघ्र सही करने के लिए सरकार कदम उठाए। तांकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो और लोगों की बीमारी का भी इलाज अतिशीघ्र करने की कोशिश को पूरा किया जाए। इस दुख की घड़ी में आम आदमी पार्टी पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है। आप टीम राशन वितरण और जरूरतमंद वस्तुएं प्रभावित लोगों की मदद की। जिन लोगों के घरों का नुकसान हुआ है सरकार से आप अपील है कि उनको जल्दी से जल्दी मुआवजा राशि उनके खाते में डाली जाए।
आम आदमी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकार इस आपदा में भी कोई विशेष कदम नहीं उठा रही है। सरकारों ने आपदा प्रभावित लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
मृतकों के लिए अभी तक किसी मुवावजे की घोषणा नहीं होना ये दर्शाता है कि सरकारें कितनी असंवेदनशील हो चुकी है।
आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि दोनों पार्टियों सिर्फ दिखावे के लिए आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही है। दोनों पार्टियों का मकसद सिर्फ फोटो खिंचवाना है ना कि लोगों की सेवा करना।
आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग करती है कि वह मृतकों के परिवार के लिए एक करोड रुपए के सहायता राशि का ऐलान करें। और जो लोग अभी भी लापता है उनके लिए जल्द से जल्द ढूढ़ने का प्रयास करे।