आनी जमा दो आदर्श स्कूल की पास आऊट छात्रा रुहानिका ने 

Aani Jama Do Adarsh ​​School passed out student Ruhanika

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी:- सरकार के दिशा निर्देश अनुसार सोमवार को  हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष बाल सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मुख्यमंत्री.विधानसभा अध्यक्ष तथा नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य विभिन्न पदों पर अपनी महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई
इसी कड़ी में जहाँ राजकीय प्रोजेक्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर की कक्षा दसवीं की छात्रा जाह्नवी ने बतौर  मुख्यमंत्री अपना बेहतर किरदार निभाया। तो वहीं राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी की कक्षा 12 की इस वर्ष की पास आउट छात्रा रुहानिका वर्मा ने  नेता प्रतिपक्ष की भूमिका को प्रखरता से सामने रखा।जबकि अन्य छात्र नेताओं ने भी अपने अपने किरदार में  बाल सत्र को खूब सुशोभित किया।
रुहानिका के गाइड टीचर प्रवक्ता कुन्दन शर्मा ने बताया कि प्रदेश  विधानसभा के वाल सत्र में नेता प्रतिपक्ष हेतु कुल 68 प्रतिभागियों में से 12 प्रतिभागियों ने अपना प्रस्तुति चयन समिति के समक्ष दी थी जिनमें से रुहानिका ने अपने आप को अव्वल सिद्ध किया। आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान, गाइड टीचर प्रवक्ता  कुन्दन शर्मा व प्रवक्ता धर्म सिंह वर्मा सहित सभी अध्यापकों , एसएमसी अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर सहित पूरी विद्यालय प्रबंधन समिति ने रुहानिका को इस बेहतरीन भूमिका के लिए  हार्दिक बधाई दी  और  तथा शुभकामनाएं प्रदान कीं।
रुहानिका मूल रूप से जिला कुल्लू के निरमंड में कथांडा गांव से  संबंध रखती है। रुहानिका के पिता रमेश कुमार की आनी में दाद भाई मोटर मैकेनिक के नाम से  दुकान है। रुहानिका भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना  चाहती है।
Ads