आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
मंडी। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुक्म चंद ने बताया कि 22 व 23 मई को 22 केवी कोटली व तल्याहड़ फीडर मरम्मत के कारण आंशिक रूप से बंद रखे जायेगे ।
उन्होंने बताया कि मरम्मत के कारण 22 व 23 मई को साईगलू विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्र कसाण, कोटली, सुराड़ी, ढंडाल, सैण, चोपड़ा, धरवालड़ी, भरगांव, कड़कोह, ढलवानी तथा खलाणू, 22 मई को थनोट, बतौर, रोपडू तथा सुक्काकून जबकि 23 मई को सदयाणा, मोहटली, धडयाना, लरवाहन तथा साथ लगते क्षेत्र में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।