अभिषेक राणा के अनुराग ठाकुर पर आरोप, ऊना हमीरपुर रेल लाइन बनाने के दिखाए झूठे सपने, अभी तक सर्वे भई पूरा नही

हमीरपुर : कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हिमाचल की जनता को ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन बनाने के झूठे सपने दिखाए है. उन्होंने बताया कि अनुराग ने कहा कि रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है और वर्ष 2016 में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर ट्वीट भी किया गया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है और तीन हजार करोड़ रुपये से पांच वर्ष में यह रेललाइन तैयार हो जाएगी. लेकिन अनुराग ठाकुर के यह रेलवे लाइन बनाने का सपना आजतक धरातल पर उतर नहीं पाया है.

Ads

अभिषेक राणा ने सर्किट हाउस हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन परियोजना के लिए करोड़ों रुपये आए लेकिन आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक रेललाइन का सर्वे ही पूरा नहीं हुआ है. हिमाचल की जनता केंद्रीय मंत्री से पूछती है कि यदि सर्वे हुआ ही नहीं तो रेललाइन के लिए आए पैसे कहां खर्च हुए? जनता के खून पसीने की कमाई कौन खा गया? उन्होंने आगे कहा कि ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का जब अबतक सर्वे पूरा नहीं हुआ तो केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना के लिए एक हजार रुपये जो केंद्र से पास करवा थे वो कहां गए उन्होंने ऐसा करके हिमाचल की जनता का मजाक उड़ाया है. रेललाइन तो दूर की बात है, इन पैसों से रेल की झंडी भी नहीं खरीदी जा सकी है.

उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने जोर शोर से चुनाव प्रचार कर वादों की झड़ी लगाई. उनका कहेना है कि सत्ता में आकर अनुराग ठाकुर हिमाचल की जनता और अपने वादों को भूल गए हैं. जिन परियोजनाओं का जिक्र उन्होंने किया था, वे शुरू नहीं हो पाई हैं. अब जब चुनाव नजदीक हैं तो केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा से फिर जनता को बहलाने निकले हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने खुद को हिमाचल का बेटा, देवभूमि का बेटा, आपका अपना जैसे शब्द इस्तेमाल कर जनता की भावनाओं के साथ खेलकर चुनाव जीते हैं.