सुन्नी में एबीवीपी की कार्यकारिणी गठित, नवजोत सिंह राणा बने अध्यक्ष

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद। सुन्नी में नव कार्यकारिणी गठन किया गया जिसमें विशेष रूप से जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी में नव कार्यकारिणी वर्ष 202-24 का गठन किया गया जिसमें इकाई अध्यक्ष नावजोत सिंह राणा व इकाई सचिव लखविंदर सिंह को निर्वाचित किया गया। इस कार्यकारिणी गठन समारोह में विशेष रूप से शिमला जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा उपस्थित रहे । पूर्व इकाई सचिव नितिन ने पूर्व की इकाई की उपलब्धियां मंत्री प्रतिवेदन के माध्यम से कार्यकर्ताओं की समक्ष रखी तत्पश्चात  वर्ष 2022-23 की कार्यकारिणी को भंग किया।
कार्यकारिणी गठन समारोह में उपस्थित हुए जिला संगठन मंत्री अनिल शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत के साथ साथ विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल के बाद से लगातार दलगत राजनीति से उपरोक्त कर शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के प्रति आवाज उठाते हुए और उसका उचित समाधान करवाने में भी सफल रहा है जिस कारण आज विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक परिसरों में विद्यार्थियों की पहली पसंद बनकर उभरा है।
उसके बाद जिला संगठन मंत्री ने चुनाव प्रक्रिया आरंभ करते हुए वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष के रूप में नावजोत सिंह राणा व इकाई सचिव लखविंदर सिंह  को चुना गया है, वह इसके अलावा इकाई उपाध्यक्ष रवीना वर्मा ,नितिन शर्मा ,राहुल, राजेश व कार्तिक चौहान को चुना गया तथा इकाई सह सचिव रितिक  कल्सी , दीपक शर्मा संदीप आयुष व मंजू को चुना गया है एवं सोशल मीडिया की जिम्मेदारी प्रतीक व शशि भूषण जी को दी गई है।
नवनिर्वाचित इकाई अध्यक्ष ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुन्नी में लगातार विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर संघर्षरत है और आने वाले समय में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं महाविद्यालय मैं पेश न आए इसके लिए विद्यार्थी परिषद हमेशा सफल प्रयास करेगी , वही नवनिर्वाचित इकाई सचिव लखविंदर सिंह ने कहा कि सुन्नी महाविद्यालय में विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान ना हो और उन समस्याओं के प्रति आवाज उठाकर समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार के खिलाफ या प्रशासन के खिलाफ विद्यार्थी परिषद को आंदोलन भी करना पड़ा तो उसे आंदोलन करने से विद्यार्थी परिषद गुरेज नहीं करेगी।
Ads