आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ABVP ने 7500 स्थानों पर किया ध्वजारोहण, एमएस बिट्टा रहे मुख्यातिथि

शिमला: देशभर में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ की धूम है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर 7500 स्थानों पर झंडा फहराया गया. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समरहिल मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Ads

कार्यक्रम में ऑल इंडिया एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एमएस बिट्टा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार और यूजीसी के सदस्य नागेश ठाकुर भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को तिरंगा फहराने की धमकी दी गई थी और हिमाचल प्रदेश के लोगों को घर से बाहर न आने की बात कही गई थी. ऐसे में वे हिमाचल प्रदेश की पावन धरती पर आकर तिरंगा फहरा रहे हैं और खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि खालिस्तान का सपना कभी पूरा हुआ था, न कभी पूरा होगा. हिमाचल प्रदेश के लोग शरीफ एवं ईमानदार हैं और देश से प्रेम करते हैं. ऐसे में कोई भी उनकी देशभक्ति को चुनौती नहीं दे सकता.