आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें परिषद के सदस्यों व कालेज के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। परिषद ने इससे पहले संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें भी छात्रों ने भाग लिया शहीदी दिवस पर जहां पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में मंडी में भी abvp ने इस दिवस को रक्तदान शिविर के रुप में मनाया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए इकाई अध्यक्ष रिशव शर्मा ने कहा कि शहीदी दिवस पर हम शहीद तो हो नहीं सकते लेकिन अपने रक्त से किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं इसी संदर्भ में abvp ने इस दिवस को रक्तदान शिविर के रुप में मनाया जिसके लिए मैं इकाई के सभी सदस्यों व रक्तदाताओं का धन्यवाद करता हु। उन्होंने कहा कि दोपहर तक 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया है और यह शिविर अभी चला है जिसमें और रक्त के यूनिट में बढ़ौतरी होगी।