आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में एक दंपती की मौत हो गई है। हादसा नालागढ़ के रामशहर में हुआ। बाइक मोड़ मुड़ने की बजाय अनियंत्रित होकर सीधा खाई में जा गिरी, जो करीब 200 फीट गहरी थी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह 9 बजे का है। मनलोग खूर्द निवासी हेमराज (40) पुत्र तेलू राम अपनी पत्नी जमना (38) के साथ बाइक पर सवार हो कर सून्ना गांव में किसी अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अभी घर से दो किमी ही आगे आए थे। जैसे ही वह महादेव गांव के समीप पहुंचे तो बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरे। हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि जमना देवी बेहोशी की हालत में थी।
ग्रामीणों की मदद से पुुलिस ने उन्हें खाई से निकाला और उपचार के लिए रामशहर ले जा रहे थे कि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मामले की पुष्टि एसडीपीओ विवेक ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतकों का नालागढ़ अस्प्ताल में पोस्समार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए है।