किन्नौर: खाई में गिरी कार, दो नेपालियों सहित एक स्थानीय युवक की मौत,रेस्क्यू जारी

0
5

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

किन्नौर: जिला किन्नौर के भावा वैली के संपर्क मार्ग स्थित पठानकोट मोड़ पर एक वाहन ऑल्टो 800 भावा खड्ड में 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । जिसमे तीन लोग सवार थे, और तीनो की मौत हो गई है । वाहन में अभी टेंपररी नंबर ही लगा हुआ था। दुर्घटना होने का कारण अभी पता नही चल पाया है।

 

पुलिस व जिला प्रशासन सहित ग्रामीणों की सहायता से अभी शवों को निकाला जा रहा है । शवों की पहचान बाबू राम पुत्र भूप सिंह सहित सुनील व कुंदन जो नेपाली मूल के बताए जा रहे है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अब छानबीन कर रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार तीनो की मौत मौके पर ही हुई है, और वाहन में आग लगने के कारण शव भी जल गए है लेकिन शवों की पहचान कर ली गई है ।