हादसा: रावी नदी में अनियंत्रित हो समाई कार, कार सहित 2 युवक लापता

0
6

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की विधानसभा भरमौर के खड़ामुख में एक कार अनियंत्रित हो जा गिरी. हादसे के दौरान कार में दो युवक सवार थे, जो मौके से लापता हैं.

सुचना के अनुसार खड़ामुख में आज सुबह करीब 7:30 बजे एक कार अनियंत्रित हो डैम में समा गई. कार में मौके पर दो युवक सवार थे. जो मौके से लापता हैं. इन युवकों की पहचान मनोहर और गिल्लू हुई है. यह दोनों युवक निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में कार्येरत हैं. यह दोनों युवक जल विद्युत परियोजना में गरोला में काम करते थे.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुटे हैं. पुलिस का कहना है कि डैम में पानी अधिक होने के कारण कार कहीं दिखाई नहीं दे रही, अंदेशा है कि दोनों युवक भी कार के साथ ही डैम में समा गए हैं. पुलिस द्वारा रेस्क्यू मिशन जारी है.