सोलनः हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई.
मृतक युवक की पहचान जोगिन्दर सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी रडो पेन्द डाकघर धर्मपुर तहसील कसौली के तौर पर हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगानी जांच जारी है. बता दें कि पुलिस को घटना स्थल पर से युवक का मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिसके जरिए पुलिस का युवक के घरवालों से संपर्क हो पाया.
जानकारियों की मानें तो यह घटना रात करीब 12 बजे के पास की है. जब धर्मपुर रेलवे ट्रैक पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस वजह से उसकी मौत हो गई.
वहीं, मामले में आ रही ताजा अपडेट की मानें तो पुलिस द्वारा सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद मृतक युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक इतनी रात रेलवे ट्रेक के पास कर क्या रहा था.